समान नागरिक संहिता मसौदा समिति ने लगाई अंतिम मुहर, जल्द सीएम धामी को सौंपेगी रिपोर्ट
समान नागरिक संहिता संहिता के नियमों पर समिति की अंतिम मंजूरी के बाद अब उत्तराखंड में भी समान नागरिक संहिता लागू होने का रास्ता साफ हो गया है। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता नियम समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि समिति ने यूसीसी नियमों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है और आने वाले एक हफ्ते या दस दिनों में समिति इसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप देगी।