उत्तर कोरिया ने अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम अपनी नयी लंबी दूरी की मिसाइल का दावा किया
सियोल । उत्तर कोरिया ने परीक्षण की गई अपनी नयी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का ब्योरा देते हुए उसे ‘‘दुनिया की सबसे शक्तिशाली’’ मिसाइल बताया। बाहरी देशों के विशेषज्ञों ने इस दावे को उत्तर कोरिया का दुष्प्रचार माना। उत्तर कोरिया का यह परीक्षण उसके हथियार भंडार बनाने के प्रयास में प्रगति को दर्शाता है। उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को जिस मिसाइल का परीक्षण किया, वह देश द्वारा अब तक परीक्षण किए गए किसी भी अन्य हथियार की तुलना में अधिक ऊंचाई पर उड़ी और अधिक समय तक हवा में रही।