Blogधर्म और संस्कृति

सिद्ध पुजारी ( त्रि शक्ति वैष्णो देवी) ने आने की स्वीकृति दी:

सिद्ध पुजारी ( त्रि शक्ति वैष्णो देवी) ने आने की स्वीकृति दी:
चन्द्रशेखर जोशी (संस्थापक अध्यक्ष बगलामुखी पीठ)
महामाई बगुलामुखी के दरबार में पधारने की स्वीकृति सिद्ध पुजारी ( त्रिशक्ति वैष्णो देवी दरबार)ने चन्द्रशेखर जोशी को आखिरकार दे दी, अपनी भारी व्यस्तता के बीच सिद्ध पुजारी जी ने चन्द्रशेखर जोशी के लोक कल्याण, जन कल्याण के निवेदन को स्वीकार किया, पुण्य कार्य करने पर आशीर्वाद दिया,
सिद्ध पुजारी जी गद्दी पर बैठ कर थाली में रखें चावल पर अंगुलिया घुमाते जायेगे और आपका भूत भविष्य वर्तमान,, सकारात्मक और नकारात्मक आपके सामने रखते जायेगे,,,,
ऐसे सिद्ध पुजारी से समय मिलना आसान न था, परंतु भारी भक्तों की भीड़ के बीच बगलामुखी संस्थापक अध्यक्ष को समय दिया, और बगुलामुखी पीठ ( बंजारा वाला) देहरादून आने की स्वीकृति दी,
भक्तों की भारी भीड़ के बीच बगुलामुखी के संस्थापक अध्यक्ष के आने का पता चलते ही तुरंत अपनी गद्दी के पास बुलाया, और चीनी पर अंगुलियों के घुमाते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई, बगुलामुखी का सिद्ध मंत्र बुदबुदाया और महामाई के रक्षक शिव अवतारी बटुक भेरव और महामाई के साथ चलने वाली 64 योगनियो का उल्लेख कर बोले “बहुत सुन्दर कार्य कर रहे हों, आशीर्वाद है, मै आपके यहां अवश्य आऊंगा “
ज्ञात हो कि बगुलामुखी पीठ में 11 दिसम्बर 24 को शेष शैय्या पर विराजमान श्री हरि लक्ष्मी नारायण जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और भंडारा होने जा रहा है, जिसमें अनेक सिद्ध पुजारी, पंडित, महात्मा, ब्राह्मण पधार रहे है
ऐसे विशेष संयोग में, पधार कर, मंदिर में सहयोग करके,तथा पंडितों, पुजारियों, ब्राह्मणों को टीका लगा कर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहें ,
सम्पर्क बना कर रखिए,, महामाई के सिद्ध साधक, सिद्ध पुजारी आप पर भी कृपा बनाए:; चन्द्रशेखर जोशी
सादर
चन्द्रशेखर जोशी
संस्थापक अध्यक्ष
बगलामुखी पीठ
स्थान: बंजारा वाला देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *